हेल्लो मेरे प्यारे दोस्तों कैसे हो आप सब | मेरा नाम है अंकुश और मैं कजरवारा तहसील जबलपुर का निवासी हूँ | मैं वैसे तो एक बहुत ही सज्जन किस्म का इंसान हूँ पर जब मेरी सरक जाती है तब मैं किसी की नहीं सुनता बस अपने बाप की सुनता हूँ क्यूंकि अगर उसकी बात नहीं मानता तो गांड पे लात मारता है | अब क्या करूँ दोस्तों बाप तो बाप होता है इसलिए सहना पड़ता है पर मेरा बाप एक नंबर इंसान है | उसने मुझे किसी चीज़ के लिए मना नहीं किया यहाँ तक की दारू पीने के लिए भी नहीं | हाँ पर तीन चीज़ों से उसने मुझे दूर रहने के लिए कहा था और मैं आज भी उसकी बात मान…
Tag